जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
11 अगस्त (शुक्रवार) को काको प्रखण्ड अंतर्गत तिस्कुरबा गांव में एक लगभग 12 बर्षीय बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई, घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रात

बच्ची रात में खाना खाकर शो गई थी एंव जब सुबह में हम सभी लोग जगाने गयें तो जाग नहीं रहीं हैं एवं उसकी मौत हो चुकी है, जब जाॅच प्रताल की गई तो बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया है मृतक तिस्कुरबा गांव निवासी बीरबल दास की पुत्री थी जिसकी मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है जबकि परिजनों में रो रोकर बुरा हाल है।