अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला के अंतर्राज्यीय पहचान बना चुके सूर्य नगरी देव जाने के लिए अम्बा – देव पथ वर्षों से जर्जर हालत में है। जगह जगह बड़े बड़े गढ़ा बना हुआ है कई गांवों में स्थित यह है कि नाली का गंदा पानी तक पथ पर बह रहा है। कझपा गांव में हल्का बारिश होने पर भी पानी सड़क पर

जमने लगता है और पथ तालाब का रुप ले लिया है। कझपा के ग्रामीण बताते हैं कि यह समस्या सालों से बना हुआ है। स्थानीय सीओ को बार बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं हो सका है। स्थानीय विधायक और सांसद भी इसके प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। विकास के बदले वोट के गणित में फंसे हुए हैं और सिर्फ गोदी मिडिया के सहारे विकास का दावा कर रहे हैं तथा झूठे उपलब्धि और आंकड़े गीना रहे हैं। ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर ब्याप्त है कि विधायक मर गया कह रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है । इस संबंध में कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व स्थानीय विधायक राजेश कुमार के प्रतिनिधि अजय राम ने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा अम्बा – देव पथ का जिर्णोद्धार के लिए विधानसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।