अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में गोह थाना क्षेत्र के पेमा गांव के आस पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों का टीम घुमने के सूचना पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार गोह थाना व एसटीएफ द्वारा छापेमारी कर दो
नक्सलियों को हथियार व स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से मिली है। गिरफ्तार नक्सली का पहचान रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराम (37) ग्राम लीठवार पोस्ट मनीहारी थाना भभुवा जिला कैमुर एवं प्रमोद यादव (30) पिता मधेश्वर यादव ग्राम सोसुना थाना बंदेया जिला औरंगाबाद के रूप में किया गया है। नक्सलियों के पास से नक्सली साहित्य, नक्सली लेवी का रसीद के अलावा एक लोडेड देशी सिक्सर तथा एक लोडेड देशी कट्टा और 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे का कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।