जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
01अगस्त (मंगलवार) को मोदनगंज प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओकरी में आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर के द्धारा विरोध जताते हुए आज बीसवीं दिन भी हड़ताल पर डटे रहे और उन्होंने नारे भी लगाए , कि एक हजार में दम नही और दस हजार से कम नहीं और आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर ने कही कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल पर जारी रहुंगा इसमें मौजूद आशा एवं फैसिलेटर सुनीता कुमारी, ममता कुमारी रंजु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निलम देवी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेखा कुमारी एवं कई फैसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं मौजूद हैं।