जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
12 जूलाई (बुधवार) को जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव से एक युवक का लावारिस हालत में शव बरामद किया गया, सुचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कबजे मे लेकर

पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जाॅच में जुट गई है, मृतक परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का रहने बाला कन्हाई बिन्द बताया जाता हैं और मंगलवार को मजदूरी करने के लिए जहानाबाद आया था जो घर नहीं लौटा था।