अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
दक्षिण बिहार के लाइफ लाइन उत्तर कोयल नहर के भीम बराज मोहमदगंज में 29 जून से जल भंडारण शुरू कर दिया गया है। इसके पहले जल संसाधन विभाग के अधिकारी व किसान मानसून आने की बाट जोह रहे थे। लेकिन बारिश नहीं होने से कोयल नहर में पानी के बदले धूल उड़ रहा था तथा किसान के खेतों में दरार पड़ा हुआ था। आदरा नक्षत्र में भी किसान धान के बिचड़ा पानी के अभाव में नहीं डाल रहे

थे जिससे किसानों मे भविष्य को लेकर चिंता सताने लगा था। इस संबंध में 28 जून को खबर सुप्रभात ने प्रमुखता से खबर अपने न्यूज पोर्टल पर लिखा था फलस्वरूप विभागीय अधिकारी सरकार और जन प्रतिनिधियों का जेहन पर गहरा प्रभाव पड़ा तब 29 जून से जल भंडारण के लिए उत्तर कोयल नहर के भीम बराज का गेट डाउन कर जल भंडारण शुरू किया गया। जल भंडारण शुरू होने से जहां किसानों के बीच खुशी का लहर दौड़ गया है तथा एक नई आशा और उम्मीद का किरण फूट चुका है। समाजसेवी महेंद्र सिंह, किसान व पूर्व शिक्षक देवराज यादव, किसान रामलखन पाण्डेय ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों तथा खबर सुप्रभात को सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।