जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद के अमैन मठिया गाँव में उस समय अफरातफरी का महौल कायम हो गया, जब एक व्यक्ति गाँव के ही बधार में ट्रांसफॉर्मर के समीप एक विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिसके बाद उस व्यक्ति को बचाने में उनका भतीजा भी घायल हो गया, घटना के बाद दोनों को आन्नफान्न में
जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है यह घटना आज 27 जुन दिन मंगलवार का है घायल दोनों लोग अमैन मठिया गाँव निवासी अजित कुमार जिनका उम्र 46 बर्ष एवं नितीश कुमार का उम्र 16 बर्ष बताया गया है, जिनकी इस्थिति समान्य बताई जा रहीं हैं।