अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी आरा पहुंचे और शाहाबाद रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।बैठक समीक्षा बैठक में शाहाबाद रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ तथा पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तथा कार्यों का समीक्षा किए। सबसे पहले थानों का कार्य प्रणाली को और कैसे बेहतर

बनाया जा सके इसके लिए चर्चा प्रमुख रूप से किए। सीनियर पदाधिकारियों द्वारा भी गंभीर किस्म के कांडों में छापेमारी, गिरफ्तारी स्वयं के नेतृत्व में करवाना, प्राथमिकी दर्ज करते समय अभियुक्त के साथ साथ संदिग्ध के कांलम में प्रविष्टि करना, आने वाले त्योहारों को देखते हुए निरोधात्मक और बंध पत्र की कार्यवाही करना, अवैध और लाइसेंसी हथियारों का दुरपयोग करने वाले को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करना तथा लाइसेंस कैंसिलेशन का कार्यवाही करना, थाना में प्राथमिकी के साथ साथ जनता की अन्य शिकायतों को त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए निष्पादन करना तथा अपराध पर नियंत्रण हेतु हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी जिलों की पुलिस सभा का आयोजन भी किया गया तथा पुलिस के सभी समस्याओं को सुना गया तथा हल करने का आश्वासन दिया गया।