ओबरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोराईपुर में गम तथा शोक की लहर ब्याप्त है। गांव के हर शक्श गम के महौल में डूबे हुए है। जानकारी के अनुसार कोरईपुर निवासी तथा आंगनबाड़ी सेविका इन्दू देवी के 25 वर्षीय पुत्र शिशु

यादव का मौत वृहस्पतिवार को वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के क्रम हो गया। शिशु गंभीर बीमारी से ग्रसित था जिसका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में हो रहा था जहां उसकी मौत हो गई। मौत के जानकारी मिलते ही शिशु

की मां इंन्दू देवी पूरी तरह से सदमा में हो गई और इधर उधर भाग दौड़ में ट्रेन से गिर गई और उसे मौत हो गई इसके बाद मां बेटे का एक ही साथ चिता सजाया गया। घटना के बाद से कोराईपुर गांव में सोक की लहर ब्याप्त हो गया है। हर शक्श

के चेहरे पर गम तथा शोक का भाव दिखने को मिल रहा है। घटना के जानकारी मिलते ही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के ओबरा प्रखंड अध्यक्ष संजू एवं जिला सचिव देव बलि सिंह कोराईपुर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को संतावना दी तथा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले 1 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर संघ के सम्मानित जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष बसंती यादव, मुख्य संरक्षक सूर्यदेव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद, महामंत्री मीना कुमारी भी मौजूद थे।