अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुंबा प्रखंड के परता ग्राम निवासी कविता देवी ने मंगलवार (30 मई 2023) को कार्यपालक विद्युत अभियंता औरंगाबाद सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल नबीनगर कनिए अभियंता अवर प्रमंडल नबीनगर उप शाखा हरदता, अंबा को वकालतन नोटिस भेजते हुए 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है तथा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर सक्षम एवं उचित न्यायालय ने परिवाद पत्र दाखिल करने का भी चेतावनी दी है कविता देवी द्वारा भेजे गए वकालतन

नोटिस में उल्लेख है की इन्होने 14.5.2015 को अपने घरेलू उपयोग के लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड विद्युत कनेक्शन का विधिवत एग्रीमेंट कि थी। एग्रीमेंट के पश्चात विद्युत मीटर लगाते हुए बजापता विद्युत कनेक्शन दिया गया। लेकिन बार बार अनुरोध के बाद भी समयानुसार बिल बिपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया फलस्वरूप आवेदन देकर भी बिल बिपत्र का मांग करते रही फिर भी बिल बिपत्र समय से उपलब्ध नहीं कराया गया। वकालतन नोटिस में यह भी उल्लेख है की विभागीय अधिकारी एक सडयंत्र के तहत सामाजिक आर्थिक और मानसिक छाती पहुंचना चाहते है इसीलिए बार बार अनुरोध के बावजूद समयानुसार बिल विपत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं इस संबंध में मेरे पति द्वारा 15.4.2023 आरटीआई के तहत सुचना का भी मांग किया गया लेकिन अभी तक सुचना उपलब्ध नहीं कराया गया है। वकालतन नोटिस में यह भी उल्लेख है कि बहुत दिनो के बाद यदि एक मुस्त मोटी रकम बिल बिपत्र उपलब्ध कराया जाएगा तो मैं मोटी रकम उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं होंगे।