मदनपुर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘अभियान के तहत आज 25 मई 2023 को 38 वां दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य करने हेतु टेंडर प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है । एक – दो दिन और किसान इंतजार

करेंगे , उसके बाद हमलोग अगला कार्यक्रम तय करेंगे ताकि हर हाल में 2023 में उतर कोयल नहर का पानी कोंच गोह टिकारी तक पहुंचाया जा सके । धरना सभा को संबोधित किए -साथी बालेश्वर प्रसाद यादव जिला पार्षद गुरारु उतरी सह सचिव उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध , अशोक यादव , उपेन्द्र यादव, मुन्ना प्रसाद , दारा सिंह ,एल० के० बिंदु , रामानन्द सागर , राम प्रवेश सिंह , अजीत यादव , विनोद कुमार , देवलाल सिंह पूर्व मुखिया, विनय सक्सेना ,लाला यादव, महावीर यादव शिक्षक , रमेश यादव , बृजनंदन यादव , जनेश्वर यादव , गौतम कुमार , पत्रकार डी० के० यादव , गोपाल कुमार मुखिया प्रतिनिधि पिरवां पंचायत , ममता देशमुख ,सरिता संगम , श्रद्धा सुमन ,सहजा स्वाति , सूर्यांश शाश्वत , जाह्नवी देशमुख , ईशान्वी देशमुख ,जनक दुलारी देवी , रणजीत यादव मुखिया ग्राम पंचायत खिरियामा ,मंटू कुमार डीलर पिरवां पंचायत । धरना सभा की अध्यक्षता साथी धनेश यादव जी एवं धन्यवाद ज्ञापन साथी जयनन्दन शर्मा जी किए ।