तजा खबर

एकबार फिर बनेगा बटाने परियोजनाओं चुनावी मुद्दा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार – झारखंड के लाइफ लाइन हडियाही (बटाने)नहर परियोजना लोकसभा चुनाव 2024तथा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एक बार फिर चुनावी मुद्दा बनते जा रहा है और जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक किसानों को हडियाही नहर परियोजना का स्वप्ना दिखाना अभी से प्रारंभ कर दिए हैं। पक्ष से लेकर विपक्ष तक,

विधायक से लेकर सांसद के चुनाव में संभावित प्रत्याशियों एवं वर्तमान प्रतिनिधि को चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है हडियाही नहर याद पड़ने लगा है। लेकिन हडियाही बटाने नहर में में हुए करोड़ों रुपए का घपला -घोटाला आख़िर अधिकारियों तथा जनपद को दिखाई क्यों नहीं पड़ रहा है यह एक अबूझ पहेली अभी तक बना हुआ है। बता दें कि हंडियाही नहर परियोजना का शुरुआत 70 के दशक में हुआ था। परियोजना के नाम पर अभी तक अरबों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक नहीं परियोजना का निर्माण कार्य पुरा हो सका और नहीं किसानों के खेत में पानी पहुंच सका। परियोजना के नाम पर अभी तक उपलब्धि यही रहा है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तथा बिचौलिए और संवेदकों के मिली भगत से करोड़ों रुपए का लूट हुआ है तथा परियोजना को वोट बैंक के रूप में चुनावी स्टंड बनते रहा है। इस बार भी अभी से हडियाही नहर परियोजना के नाम पर किसानों तथा मतदाताओं को लुभाने का चुनावी स्टंड तैयार होने लगा है।

40 thoughts on “एकबार फिर बनेगा बटाने परियोजनाओं चुनावी मुद्दा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *