तजा खबर

अपनी जान की परवाह किए बिना आग से लोगों को बचाया सल्लू खान,शहर के क्लब रोड में बिजली के तार गिरने से चिंगारी ने फैलाई आग, बिजली की तार की आफ सोशल सिन्हा क्लब के मैदानों में बुरी तरीके से फैली थी

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिजली की चिंगारी पटाखे की आवाज से गूंज रहा था। कल रोड तार गिरने से शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्लब रोड डा. नगेंद्र शर्मा जानें वाली सोशल सिन्हा क्लब के पास शनिवार की 11,30 बजे रात्रि में हाईटेंशन तार विद्युत तार टूट कर रोड के पास गिरा जो शहर का वह वीआईपी इलाका कहलाता है, यहां नगर परिषद के द्वारा स्टिक लाइट भी नहीं दिया हुआ है, जो अंधेरे से छाया हुआ था, उसी बीच में तार गिर जाने से उस तार से चिंगारी की आग चारों तरफ फैलती जा रही थी। चिंगारी की आवाज पटाखे की तरह फट रही

थी। कुछ देर के लिए वहां पर तो लोग अपने अपने घर का दरवाजा बंद कर दिए और आग तेजी से फैलता जा रहा था। इसी बीच केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार का कार्यक्रम वार्ड नंबर 18 के नावाडीह बिगहा में संपन्न हुआ था कि कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कार्यक्रम से लौट रहे थे। नजर पड़ी तो वाह दौड़ पड़े अभिलंब बिजली कर्जा ले के हेल्पलाइन को इसकी सूचना देकर बिजली काटने की बात की। पांच मिनट तक बिजली नहीं कटी लेकिन सल्लू खान ने अपनी जान की परवाह नहीं किया, उसी बीच बालू लाकर चिंगारी पर मरना शुरू किया तो कुछ धीमी हुई तो डंडे उठाकर तार पर मारना शुरू किया जिसके बाद तार नीचे आग बुझ पाया, उसी बीच में एक चिंगारी का तार सोशल सिन्हा बाउंड्री के अंदर गिरा हुआ था जो वहां पर दूरदर्शन केंद्र के तारों को पकड़ चुका था। आग पूरी तरीके से चारों और फैल चुकी थी। लोग वहां पर जाने से कतरा रहे थे मगर उसी बीच भी कांग्रेस नेता सल्लू खान ने बाउंड्री में कूदकर लगी आग पेड़ पौधे से लेकर तार में लाठी डंडा से मार किसी तरह से आग पूरी तरह बंद हुआ। बिजली तार गिर जाने से कई लोग तार की चपेट में आने से ना सिर्फ फोर व्हीलर गाड़ी में सवार लोग आ रहे थे, इसी बीच कांग्रेस नेता सल्लू खान ने आवाज लगकर कि यहां पर बिजली का तार गिरा करंट है। गाड़ी को पीछा कीजिए नहीं तो कोई हादसा हो सकता है। आवाज़ सुनकर लोग पीछे हटे थे जैसे ही आग बुझा तो लोगों की भीड़ एक जुट होकर आने लगी। सड़क पर बिजली कि तार गिरने से आफरी तफरी में सल्लू खान ने आग को बुझाने में 10 से 15 मिनट तक लगा लोग भयभीत भी हुए। घटना की सूचना पर वार्ड परिषद शकील अंसारी, मो. सोनू, नेजामुदिन खान, मो. शौकत सहित लोगों ने पहुंचकर पानी मारा। मोहल्ला वासियों ने कहा कि सल्लू खान हमेशा समाज के प्रति रहते हैं और जिस तरीके से आज आग में कूदकर जान बचाई है। एक सराहनीय शहर का संदेश है। यह हमेशा आपसी भाईचारे के लिए भी संदेश देते हैं।

176 thoughts on “अपनी जान की परवाह किए बिना आग से लोगों को बचाया सल्लू खान,शहर के क्लब रोड में बिजली के तार गिरने से चिंगारी ने फैलाई आग, बिजली की तार की आफ सोशल सिन्हा क्लब के मैदानों में बुरी तरीके से फैली थी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *