जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिर्पोट
जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखंड के सुरदासपुर ग्राम के वार्ड संख्या 3 में राम बलि सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अनुसशित योजना सुरदासपुर मे अर्जुन शर्मा के घर से उत्तर बब्लू शर्मा के नया मकान तक 300 फीट सोलिंग और पी सी सी निर्माण कार्य किया जा

रहा था। ग्रामीणों ने कार्य में मनमानी करने के विरुद्ध स्थानीय सीओ को लिखित आवेदन देकर आपत्ति जताया है। जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में संज्ञान लेते हुए कार्य स्थल का सीमांकन 20 मई (शनिवार) को कराने का आश्वासन दिए ताकि ग्रामीणों के बीच उत्पन विवाद बड़ा रूप धारण नहीं कर सके। वह मनमानी ढंग से कार्य कर रहे थे सुरदासपुर ग्राम के चंदन कुमार करा रहे थे, तो ग्रामीणों ने मोदनगंज अंचल कार्यालय जा कर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया तो उन्होंने कार्य स्थल पर जा कर कार्य को बंद कराया गया और सीमांकन कर ने के बाद हि कार्य किया जाएगा तो अंचलाधिकारी ने तिथि 20/5/2023 को सीमांकन करने की तिथि दिया हैं।