अंबुज कुमार खबर सुप्रभात
12 मई को एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय गया में बिहार डीजीपी द्वारा 29वी वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट श्री एच के गुप्ता सहित तीन अन्य अधिकारियों को दिए गए प्रशस्ती पत्र को सेक्टर गया के डीआईजी श्री छेरिंग दोरजे द्वारा प्रदान की गई। ज्ञात हो की इस वर्ष बिहार पुलिस के वार्षिक पारितोषिक समारोह 2023 में बिहार डीजीपी द्वारा

29वी वाहिनी द्वारा कुख्यात नक्सल जोनल कमांडर अभिजीत उर्फ बनवारी यादव को एक 56 और 97 राउंड्स के साथ पकड़े जाने पर यह सम्मान से नवाजा गया था। नक्सल विरोधी अभियान में 29वी वाहिनी एसएसबी गया श्री एच के गुप्ता के मार्गदर्शन में अविश्वसनीय कार्य किया है और लगातार बड़े नक्सल कमांडर को पकड़ा एवं सरेंडर करवाया है। बिहार डीजीपी महोदय द्वारा यह सम्मान इन्ही उपलब्धियों के परिणामस्वरूप है। कमांडेंट महोदय के साथ साथ डेप्युटी कमांडेंट श्री अमोद, सहायक कमांडेंट श्री रामवीर कुमार और श्री रवि कुमार को भी यह प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया।