तजा खबर

भाकपा माओवादी ने किया उत्तर भारत बंद का एलान

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात



प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी)संगठन ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत को बंद करने का एलान कर सत्ता को एक बार फिर चुनौती देते हुए अपना उपस्थित दर्ज कराने का संकेत दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश,

उत्तरांचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर को बंद करने का अपील संगठन के पूर्वी रीजनल कमिटी ने किया है। दुध, एम्बुलेंस, मेडिकल,प्रेस, बारात को बंद से अलग रखा गया है। जानकारी के अनुसार 3अप्रैल को झारखंड में सीआरपीएफ द्वारा 5 भाकपा (माओवादी) के नेताओं का हत्या, 7अप्रैल को छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में राकेट लांचर से किए गए बमबारी, बिहार में एक राजनीतिक दलों के द्वारा बिहार शरीफ, गया एवं सासाराम में संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के विरुद्ध बंद का एलान किया है।

1 thought on “भाकपा माओवादी ने किया उत्तर भारत बंद का एलान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *