आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
पूर्णिया जिले के टीकापट्टी इलाके के बैरमा बहियार दियारा में अपराधियों द्वारा एक किसान को गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि किसान ने अपराधियों को रंगदारी देने से इंकार कर दिया था इसी बात से गुस्साए अपराधियों ने किसान को दिनदहाड़े गोली

मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि चंद दिन पहले मोतिहारी में भी गैंगवॉर में कई लोगों को हत्या कर मौत के निंद सुला दिया गया था। कुछ दिन पूर्व पटना – बिहटा के पास बालू माफियाओं ने खनन विभाग के एक महिला अधिकारी के साथ साथ पुलिस को भी दौड़ा दौड़ा कर पिटाई किया गया था। औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर टोले हिच्छन बिगहा में अरवल के पूर्व राजद विधायक रविन्द्र सिंह के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी गई और घटना के कुछ ही दिनों के बाद शमशेर नगर में बाप – बेटे पर गोलियां चलाई गईं जिसमें मनोरंजन शर्मा को इलाज के क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में मौत हो गई तथा पिता उपेन्द्र कुमार सिंह को स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया जहां एक निजी अस्पताल में उपेन्द्र शर्मा अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उपरोक्त घटनाक्रम से साफ जाहिर होता है कि राज्य में धिरे धिरे कानून व प्रशासन का एकबाल खत्म हो चुका है और पुरे प्रदेश अपराधियों एवं माफियाओं के चंगुल में फसा हुआ है।