अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस द्वारा अप्रैल माह में जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के आदेशानुसार चलाए गए विशेष अभियान में भारी सफलता प्राप्त हुई है वहीं अपराधियों तथा अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक

कार्यालय से जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से हत्या मामले में चार, डकैती मामले में एक, पोक्सो एक्ट में सात, पुलिस हमला मामले में छः,एसटी एसटी मामले में पन्द्रह, हत्या के प्रयास मामले में पैंतालीस, अवैध उत्खनन मामले में सैंतालीस, विशेष कांड में उन्सठ , शराब मामले में दो सौ तीरान्नबे ,अजामान्तिय वारंट में एक सौ नब्बे को गिरफ्तार किया गया है वहीं 2984ली० देशी शराब, 2569ली०बिदेशी शराब,28 बाइक,10कार , टेम्पु 1, ट्र्क 2, ट्रैक्टर 29, ट्राली 2 के अलावे मिट्टी 4100सी एफ टी, बालू 10240घन फीट बरामद किया गया है।