अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
27.4.2023 दिन वृहस्पतिवार को औरंगाबाद जिला योजना भवन के सभाकक्ष में भूमि विवाद विधि व्यवस्था उत्पाद दहेज प्रथा राजस्व का समाहरण एवं अन्य बिंदुओं पर होने वाली बैठक 11:00 बजे पूर्वा० से होना था जो अब 11:00 बजे पूर्वाहन में ना होकर 4:00 बजे अप० से होगी सभी प्रतिवेदनों के साथ ससमय बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे उक्त जानकारी कुटुंबा के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र भूषण गुप्ता ने प्रेस नोट जारी कर दिए हैं।