तजा खबर

ग्यारह हजार पावर का विद्युत तार झूल रहा है मुख्य सड़क पर, ग्रामीणों ने अधिकारियों को कराया ध्यानाकृष्ट, अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच नोक झोंक का आडियो रिकॉर्डिंग मिडिया को ग्रामीणों ने कराया उपलब्ध

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुंबा प्रखंड के ग्राम पंचायत मटपा टोले कृपा बिगहा में मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना से बने सड़क पर ग्यारह हजार पॉवर का तार झूल रहा है। फलस्वरूप कभी भी बड़े हादसा होने की संभावना प्रबल दिख रही है। इस पथ से वाहनों को गुजरना चुनौती बना हुआ है। बता दे की इस पथ

से कई स्कूली वाहन बच्चो को स्कूल लाने और घर छोड़ने के लिए परिचालित होता है। लेकिन सड़क पर सालो से झूल रहे ग्यारह हजार पॉवर के विद्युत तार का खौफ इस कदर है की स्कूल वाहन बंद हो चुका है। जिससे बच्चो को पठन पाठन बाधित हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हमेशा नोक झोंक भी होते रहता हैजिसका एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी ग्रामीणों द्वारा खबरसुप्रभत को उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीण अवध चौहान, आलोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, भिखारी चौहान, अखिलेश प्रसाद सिन्हा, के अलावे दर्जनों हस्ताक्षर युक्त आवेदन कनिए विद्युत अभियंता को देते हुए समस्या के निदान करने का मांग किया है। आवेदन का प्रतिलिपि सहायक विद्युत अभियंता के अलावे जिला पदाधिकारी को भी भेजे जाने की बात ग्रामीणों ने बताया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है की यदि समस्या का निदान नहीं किया गया तो बाध्य होकर हम ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *