आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात
21 अप्रैल को पटना जंक्शन के पास एक मस्जिद में अलविदा के नमाज़ पढ़ने के बाद मस्जिद के पास माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी किया गया तथा अतीक अहमद अमर रहे के नारे के बाद उत्तर प्रदेश के

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध नारे लगाते हुए योगी सरकार पर हत्या का आरोप लगाया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार अतीक -अशरफ के हत्या के बाद से अभी तक 3हजार मोबाइल नंबर एक एक कर बंद हो गया है सभी मोबाइल नंबर प्रयागराज, झांसी, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा का है। बता दें कि उमेश पाल हत्या कांड के बाद लगभग इन इलाकों में 5 हजार मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया था जिसमें अतीक -अशरफ के हत्या के बाद 3हजार सर्विलांस में लगाए गए नवम्बर बंद हो गया है जिससे जांच प्रभावित होने का संभावना बढ़ गई है।