औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भाकपा (माओवादी) प्रतिबंधित संगठन का 20-21अप्रैल को दो दिवसीय बंदी औरंगाबाद जिले में बेअसर रहा। आज बृहस्पतिवार को बंद का पहला दिन था लेकिन जिले के

दक्षिणी क्षेत्र जो भाकपा माओवादी का प्रभाव क्षेत्र है में भी आए दिन के तरह बाजार खुले रहा तथा याता यात भी सुचारू रूप से आए दिन के तरह देखा गया। जिले के प्रमुख

सड़कों पर वाहनों का परिचालन होते रहा। हला की भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन द्वारा दो दिवसीय बंदी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को सक्रिय देखा गया, औरंगाबाद -डालटेनगंज पथ एन एच 139पर अम्बा तथा कुटुम्बा पुलिस को विशेष सतर्कता देखने को मिल रहा था। जानकारी के अनुसार टण्डवा रामनगर नबीनगर मदनपुर देव अम्बा बाजार में बंदी का असर नहीं था लेकिन बालूगंज बाजार पूर्णतः बंद रहने का सामाचार प्राप्त हुई है।