तजा खबर

अंधेरा में डुबा अम्बा और कुटुम्बा के ग्रामीण क्षेत्र, अधिकारियों का मनमानी चरम पर

अम्बा: खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा व अम्बा थाना क्षेत्र शाम होते ही अंधेरा में डूब गया है। आलम यह है कि अंधेरे में लोगों को रहना मुश्किल भरे कार्य साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में हरदत्ता व जमुवां दो फिडर स्थापित है लेकिन अधिकारियों के लपरवाही का आलम यह है कि

सप्ताह में लगभग 4-5दिन अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को जीना मुहाल हो गया है। इस संबंध में ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों फिडर के कणीय अभियंता एक ही है और इनके लपरवाही का आलम यह है कि आए दिन अघोषित रूप से बिजली का कटौती हो रहा है। आज रविवार को भी संवाद लिखे जाने तक पुरे इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है और अधिकारी ग्रामीणों का मोबाइल फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। बता दें कि यह इलाका सुखाड़ के भीषण चपेट में है और जलश्रोत काफी निचे चले जाने के कारण अधिकांश चपा कल और कुंवा अभी से ही जवाब देने लगा है ऐसे स्थिति में पेयजल एवं सिंचाई के लिए भी किसान बिजली पर आश्रित हो चुके हैं साथ ही किराशन तेल का आपुर्ती नहीं होने के कारण बच्चों का पठन पाठन भी बिजली पर ही निर्भर है। लेकिन लगातार बिजली का अघोषित कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज जब शाम ढलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने से अंधेरा छा गया और ग्रामीणों का मोबाइल जब कणीय अभियंता द्वारा नहीं रिसीव किया जा रहा था तो कई ग्रामीणों ने खबर सुप्रभात से शिकायत करने लगे। खबर सुप्रभात का टीम जब ग्रामीणों का शिकायत का पड़ताल के मुहिम में लगा तो पाया गया कि लगभग छः घंटे से पुरे इलाके में बिजली गुल है लेकिन अधिकारी आराम फरमा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *