तजा खबर

किसान संघर्ष समिति के बैठक 5मार्च को दरियापुर में

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

भारत माला परियोजना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए सरकार द्वारा किसानों का भूमि अधिग्रहण करने और इस संबंध में सरकार द्वारा किसानों से अभि तक परामर्श नहीं करने तथा मनमानी रवैया अपनाने, अधिग्रहीत भूमि का उचित मुआवजा निर्धारित नहीं करने से किसानों में गुस्सा

और असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है और किसान सरकार के मनमानी एवं दमनात्मक रवैया के खिलाफ आर पार के संघर्ष करने का तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए प्रभावित किसान गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर किसानों को गोलबंद कर रहे हैं। इस संबंध में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व समाजिक कार्यकर्ता बिराज बिगहा निवासी बीरेंद्र पाण्डेय ने खबर सुप्रभात को बताया कि आगामी 5मार्च को संघर्ष समिति के बैठक अम्बा थाना क्षेत्र के संडा -बालूगंज पथ स्थित दरियापुर गांव में किसानो का एक बैठक बुलाई गई है तथा संघर्ष का रुप रेखा तैयार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एक्सप्रेसवे बने इसके लिए किसानों में प्रसन्नता है लेकिन किसानों का भूमि अधिग्रहण मनमाने ढंग से करने और बदले में उचित मुआवजा नहीं देने का सरकारी षड्यंत्र और दमनात्मक रवैया का विरोध किसान संघर्ष समिति के बैनरतले लोकतांत्रिक पद्धति से किया जाएगा और इसीलिए आगामी 5मार्च को दरियापुर में 11.30 बजे से किसानों का बैठक आयोजित किया गया है।

175 thoughts on “किसान संघर्ष समिति के बैठक 5मार्च को दरियापुर में”

  1. 1win играть [url=https://www.belbeer.borda.ru/?1-6-0-00001583-000-0-0]https://www.belbeer.borda.ru/?1-6-0-00001583-000-0-0[/url] .

  2. мастбет [url=http://girikms.forum24.ru/?1-1-0-00000361-000-0-0-1742819287]http://girikms.forum24.ru/?1-1-0-00000361-000-0-0-1742819287[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *