तजा खबर

झारखंड में मुर्दे भी खा रहे पीडीएस का अनाज, पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के सत्यापन में फर्जी लाभुको का हुआ खुलासा

आलोक कुमार, संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

झारखंड प्रदेश में गरीबों के अनाज पर हकमारी हो रही है.झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा मे सत्यापन के दौरान बडे पैमाने पर गडबडी प्रकाश में आ रहा है.जांचोपरांत मामला सामने आया है जिसमें मृत लोगों के नाम पर भारी मात्रा में अनाज का उठाव हो रहा है.राज्य स्तर से कोडरमा जिले में जांच से पता चला कि 22 हजार लाभूकों का सत्यापन करने, अधार संशोधन तथा आधार नम्बर से जोडने का निर्देश प्राप्त हुआ था.इसके सत्यापन मे बड़ी संख्या में लाभूकों का अता पता नहीं है.इस तरह अनुमान है कि यदि झारखंड के सभी जिलों में इमांदारी और पारदर्शिता पूर्ण जांच और सत्यापन होने पर प्रायः सभी जिलों में इस तरह का मामला प्रकाश में आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *