औरंगाबाद: ख़बर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में सड़क सुरक्षा अभियान जिला प्रशासन के आदेशानुसार चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान भी चलते रहता है। लेकिन इसका असर निजी वाहन संचालकों पर कभी नहीं देखा जाता है। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में

औरंगाबाद – डाल्टेनगंज पथ स्थित रामाबांध में करोड़ों रुपए खर्च जिला प्रशासन द्वारा खर्च कर बस पड़ाव का निर्माण कराया गया है लेकिन आलम यह है कि निजी बस सवारी चढ़ाने से लेकर उतारने तक एन एच 139 पर ही करते हैं और एन एच पर दोनों तरफ छोटे -बडे सवारी वाहन सवारी

के लिए घंटों खड़ा रहता है फलस्वरूप हमेशा भयंकर जाम लगा रहता है तथा हमेशा दुर्घटना का प्रबल संभावना बना रहता है। बता दें कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग अति व्यस्त मार्ग है और इस मार्ग से दिन भर प्रशासन के आलाधिकारी से लेकर छोटे छोटे अधिकारी यहां तक कि याता यात सुरक्षा के लिए पुलिस के मोबाइल वाहन भी इस मार्ग पर गश्ती करते देखा जाता है बावजूद सड़क किनारे दोनों तरफ निजी वाहन सवारी के लिए खड़ा रहता है जिससे यात यात में परेशानी के साथ साथ चौबीस घंटे दुर्घटना का प्रबल आशंका बने रहने के बावजूद भी कारवाई नहीं होना इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित शहर के मुख्य चौराहा रमेश चौक जिसे हट आंफ औरंगाबाद भी कहा जाता है लेकिन यहां भी पटना के लिए छोटे बड़े निजी वाहन सवारी का इंतजार घंटों करते रहते हैं जबकि प्रशासन और चौक पर अट्रेंड ट्रैफिक मुकदर्शक बना रहता है।