अम्बा (औरंगाबाद) अम्बा थाना क्षेत्र के परता निवासी तेजस्वी के पत्णी डिंपल ने रविवार को अम्बा पुलिस के साथ परता स्थिति अपने ससुराल पहुंची लेकिन ससुराल के घर का जब दरवाजा नहीं खुला तो अंततः ससुराल के घर पर ही इंसाफ मिलने तक अपने पिता एवं शुभचिंतकों के साथ

धरना देने का एलान कर दिया है। डिम्पल ने खबर सुप्रभात के माध्यम से जिला प्रशासन व राज्य सरकार से न्याय व सुरक्षा के गुहार भी लगाई है। बता दें कि डिंपल परता पहुंचने के पूर्व पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को भी मेल आईडी पर पत्र लिखकर सुरक्षा एवं न्याय का गुहार लगाई है। डिंपल द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखे गए मेल आईडी पर पत्र भी

मिडिया को उपलब्ध कराई है। डिंपल ने बताते हुए कही कि मार्च 2020में परता निवासी तेजस्वी पिता गोपाल पाण्डेय के साथ हिंदू रिती रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। सादी के बाद से ही पति द्वारा प्रताड़ित होने लगा और अब हमें साथ नहीं रखना चाहते हैं। डिंपल ने पुलिस अधीक्षक को मेल आईडी पर लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि मेरे पति मेरे विरुद्ध तरह तरह का षड्यंत्र व कूटरचना करते रहते हैं और अति विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी 6फरवरी 2023को किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने जा रहे हैं। उपरोक्त मामले में परता ग्राम पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय ने डिंपल के प्रति सहानुभूति जताते हुए स्थानीय प्रशासन से न्याय व सुरक्षा का उम्मीद जताते हुए अभी तक स्थानीय पुलिस से भरपूर सहयोग नहीं मिलने पर असंतोष व्यक्त किये हैं।