मदनपुर से सुनील सिंह का रिपोर्ट
6 फरवरी को औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर के खेल मैदान में शिव गुरु परिवार का विराट समागम होना सुनिश्चित है। बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले शिव गुरु परिवार के शिष्यों का अपार जनसमूह महाकुंभ के रूप में आध्यात्मिक भारत का शंखनाद करेगा। शिव गुरु परिवार के वाहक तथा आयोजन समिति के सदस्य दिलीप प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी

करते हुए बताया कि एक दिवसीय आयोजित इस महा समागम में “शिव गुरु आध्यात्मिक परिचर्चा” पर तात्विक मंथन किया जाएगा। साथ ही आध्यात्मिक परिचर्चा पर आयोजित इस महाकुंभ का एकमात्र उद्देश्य है आध्यात्मिक भारत में शाश्वत जीवन मूल्यों का संदेश पहुंचाना। तथा भारत के जन मन तक अपने चिरंतन ज्ञान, दर्शन और संस्कृति के प्रवाह को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जहां से चेतना और ऊर्जा प्राप्त करता है उसका मूलाधार शिव गुरु तत्व है का संदेश पहुंचाना।परिचर्चा में सूक्ष्म आध्यात्मिक ज्ञान मंथन के पश्चात एक दिव्य वायुमंडल का निर्माण करते हुए समस्त शिव भक्तों तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि आध्यात्मिक भारत अपनी विशेषता के लिए ही युगों युगों से विश्व में पूजित हुआ है जो शिव तत्व से अनुप्राणित है।
आयोजित महाकुंभ में शिव शिष्य परिवार- औरंगाबाद के जिला ध्यक्ष शिवपुजन सिंह ,अर्जुन गुरुभाई शारदा गुरुभाई जितेन्द्र गुरुभाई एवं समस्त शिव शिस्य परिवार -उपस्थित रहेंगे।