प्रोफेसर अलखदेव प्रसाद अचल का रिपोर्ट
दाउगनगर प्रखंड के कनाप स्थित श्रवण कुमार बी एड एण्ड डी एल एड कालेज के संस्थापक स्मतिशेष श्रवण कुमार की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता कालेज के निदेशक विकास कुमार ने की, जबकि संचालन अशोक कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रवण कुमार की तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इंसान की कृति ही उसे अमर बना देती है।श्रवण कुमार की कृति सचमुच में सराहनीय रही थी। साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ने कहा कि आज श्रवण कुमार भले नहीं हैं,पर उनका सपना साकार रूप में दिखाई पड़ रहा

है।डा.रामबचन सिंह, जदयू नेता अजय कुमार,पिंटु मेहता, सचिव विपिन कुमार, धनंजय कुमार,एस आई किरण कुमारी, संजय कुमार, मुखिया शशिभूषण सिंह ,डा.धीरेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रवण कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चिंता कुंवर,समुन्दरी कुंवर,नरेश राजवंशी,राम प्रवेश राजवंशी, सत्येन्द्र महतो सहित करीब दो सौ ग़रीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया ।