अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
15जनवरी 23को पौथू थाना क्षेत्र के सीमा गांव निवासी साबित देबी पति रणविजय चंद्रवंशी के हत्या कर शव को बधार में फेक दिया गया था और जिससे पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस हत्या कांड को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 24घंटा के अंदर खुलासा करते हुए मृतक साबित के पति रणविजय चंद्रवंशी एवं उसके भाई योगेंद्र चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार मृतक के भाई सोनू कुमार पिता जनार्दन सिंह ग्राम जीनोरीया थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद ने पौथू थाना में आवेदन देते हुए उक्त आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। आवेदन के आलोक में पौथू थाना कांड संख्या 8/23 भा ०द०वी० के धारा 302/201/34 के तहत दर्ज करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान और विश्लेषण के आधार पर पुलिस द्वारा कारवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस

नोट में उल्लेख है कि सबिता के पति उसपर मैके से पैसा का मांग करता था और घटना के दिन भी मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसा का मांग किया था। लेकिन मांग पुरी नहीं होने से नाराज पती अपने भाई के साथ मिलकर साबित को हत्या कर बाहर खेत में फेक दिया तथा हत्या का रुप देकर पुरे इलाके में सनसनी फैला दिया था लेकिन पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए कांड का उद्भेदन 24घंटा के अंदर करने में सफलता प्राप्त कर लिया है। पौथू, रफीगंज फेसर एवं जिला आसूचना इकाई का इसमें सक्रियता रंग लाया है।