तजा खबर

29 वी वाहिनी एस एस बी भलुआहि द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित

देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार ’ए’ समवाय भलुआहि के द्वारा प्रखंड देव के दुलारे पंचायत के अंतर्गत कान्हा स्टेडियम में सहायक कमांडेन्ट रवि कुमार के नेतृत्व मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे गोपालदेरा एवं दुलारे जैसे सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाके के युवक बढ़ चढ़कर शामिल हुए और उनको नए ब्रांडेड फुटबॉल, फुटबॉल जर्सी और शॉक्स का वितरण किया गया तथा कुछ दिन पहिले मेगा स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे अनारवन सलैया और दुलारे की टीम ने फाइनल मैच खेला था तथा दोनों टीमों के खिलाडियो को एक एक फुटबॉल ड्रेस और प्रमाण पत्र दिया गया।अभी हल ही मे ग्राम पक्कापर मे जरूरत बंद लोगों को एसएसबी

भालुआही ने कम्मबल, फावड़ा,दारांति, खुर्पिया और रेडियों इत्यादि सामान का वितरण किया था । एस एस बी सीमा सुरक्षा के साथ साथ देश के अंदर छुपे हुए दुश्मनो के खात्मे के लिए कृत संकल्पित है! वही बीच बीच मे आम नागरिकों के बीच सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन करके लोगों तक सरकार की सुविधा पहुंचाती है। एसएसबी भालुआही लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर क्षेत्र में शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है साथ ही साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत क्षेत्र के आदिवासियों एवं जरूरतमंदों के उत्थान के लिए हर तरह का योगदान दिया है।

72 thoughts on “<em>29 वी वाहिनी एस एस बी भलुआहि द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित</em>”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *