आलोक कुमार, संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात
यूक्रेन की राजधानी कीएव के मेयर विताली क्लिश्चको ने बताया है कि आज (शनिवार को) शहर में कई धमाके हुए. इसमें काफ़ी नुक़सान हुआ है और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ताज़ा हमला रूस के बड़े हवाई हमले के दो दिन बाद किया गया है. दो दिन पहले हुए हवाई हमले को इस युद्ध की शुरुआत से अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक बताया गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने

चेतावनी देते हुए कहा था, ”यूक्रेन के लोगों को नए साल का जश्न मनाने से रोकने के लिए रूस और हमले कर सकता है.”माइकोलाइव के गवर्नर विताली किम ने फ़ेसबुक पर रूस के मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि हमलावरों ने नए साल के हमारे जश्न को बर्बाद करने का फ़ैसला किया है.