नई दिल्ली संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी के मां हीरा बेन का निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने अपने मां को आज आखिरी सलाम करते हुए हमेशा के लिए अलविदा दिये। पीएम के बड़े भाई सोमभाई ने सबसे पहले अपने मां को मुखाग्नि दिये उसके

बाद पीएम मोदी और फिर सभी भाईयों ने मुखाग्नि दिये। पीएम मोदी ने जैसे ही मुखाग्नि का रश्म अदा करने के बाद भावुक हो गए।