नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पंचायत नबीनगर द्वारा गठित महिला समूहों द्वारा कैंडल मार्च सह जागरूकता अभियान निकला गया जिसमे लेखापाल श्री सतेन्द्र सिंह,श्रीकांत तिवारी,नगर मिशन प्रबंधक मणिशंकर,सामुदायिक संगठक ओम प्रकाश

जायसवाल,सामुदायिक संसाधन ब्यक्ति श्रीमती नगीना देवी,सीमा देवी,प्रियंका देवी और विभिन्न समूहों के महिलाएं शामिल रहीं नगर पंचायत कार्यालय से बस स्टैंड, मंगल बाजार होते हुए शनिचर बाजार दुर्गा चौक पर समापन किया जायेगा |