नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर नवीनगर भवानोखाप में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर भैया / बहनों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणितीय प्रणाली पर आधारित सीधी गिनती,उल्टी गिनती,

पहाड़ा,प्रदर्श,चार्ट,चित्रकला ,रंगोली, कविता,भाषण,पत्र वाचन, प्रश्न मंच आदि के साथ- साथ खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है।यह जानकारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह के द्वारा दिया गया है ।