संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
बिहार में बहार बा नीतीश कुमार बा अक्सर चुनाव के दौरान बड़े बड़े होडिंग, पोस्टर यहां तक कि माइक से भी प्रचार होते सुना जाता है। सुनने के बाद लोग विचार करते हैं कि असलीयत क्या है और कहीं कहीं चौक चौराहे तथा ग्रामीण चौपालों पर भी सुनाई पड़ता है। लेकिन हाल के महिनों में कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आया है जो बिहार में बहार बा नीतीश कुमार बा का असलियत साफ साफ दिखाई दे रहा है। असलियत क्या है एक नज़र गौर से पढ़े और विश्लेषण करें – 1- बांका में कुछ धोखेबाजों ने बना डाली नकली

पुलिस स्टेशन , ललीत नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एक छात्र को मिले 100में 150 मार्क्स, खगड़िया में प्रति दिन 500 कमाने वाले मजदूर को जब आया 37.5 लाख के इनकम टैक्स का नोटिस, भागलपुर में एक ब्यक्ती ने अपनी पहली कार का मांडल घर के छत पर किया इंस्टॉल तो अब समझ जाएंगे कि बिहार में बहार बा नीतीश कुमार बा का असलियत यही तो नहीं है।