निशांत कुमार , खबर सुप्रभात
14 नवम्बर को योजना भवन औरंगाबाद में औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव में खड़े प्रत्याशियों की व्यय की जांच व्यय कोषांग द्वारा गठित लेखा दल द्वारा की गई इस अवसर पर वार्ड सदस्य उप मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद के उम्मीदवार और उनके अभिकर्ता मौजूद थे। जैसा कि व्यय कोषांग द्वारा दिए गए प्रत्याशियों के प्रशिक्षण में उनके द्वारा खर्च की जाने वाली अधिकतम सीमा के बारे में स्पष्ट तौर पर बताया गया था औरंगाबाद नगर परिषद वार्ड सदस्य के लिए खर्च की अधिकतम सीमा ₹40000 है तथा औरंगाबाद नगर परिषद उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 660000 है इस सीमा से अधिक खर्च करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले खर्चों पर व्यय कोषांग द्वारा गठित उड़नदस्ता दल एवं स्थैटिक निगरानी दल द्वारा भी कड़ी नजर रखी जा रही है। आज योजना भवन में व्यय कोषांग द्वारा गठित लेखा दल द्वारा प्रत्याशियों की व्यय पंजी जांच की गई आज व्यय कोषांग के सहायक पदाधिकारी मनोज कुमार

पाल राज्य कर सहायक आयुक्त द्वारा बैठक में आए व्यय पंजी की जांच कराने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया गया कि आप सभी लोगों की अंतिम व्यय पंजी की जांच चुनाव परिणाम निकलने के 1 माह के अंदर ही की जानी है। इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों को दी जाएगी जो भी प्रत्याशी अंतिम व्यय पंजी की जांच में अनुपस्थित पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने जोर देकर कहा कि आप सभी लोगों से आग्रह है कि अपनी अंतिम व्यय पंजी की जांच कराकर निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपनी व्यय पंजी को जमा करा दें। इस अवसर पर लेखा दल की तरफ से मुन्ना महासेठ , शशि भूषण , अजितेश सिंह , डॉक्टर निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।