अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला मुख्यालय में कर्मा रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के पास 09 नवम्बर को अपराधियों द्वारा ट्यूशन पढ़ाने जाने के क्रम में लगभग एक बजे दिन के उजाले में गोली मारकर एक महिला मीनाक्षी दुबे को घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11नवम्बर को उद्भेदन कर लिया है। इस घटना के दो आरोपी सहित घटना में प्रयुक्त होने वाले हथियार भी बरामद कर गिरफ्तार दोनो अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया है। इस की जानकारी

औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार घटना में संलिप्त जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें रोहतास जिला के तिलौथू थाना क्षेत्र के गोपी कुमार पिता बिजय कुमार गुप्ता एवं हथियार उपलब्ध कराने वाले मो०इरशाद पिता मो०फरीद अंसारी थाना तिलौथू जिला रोहतास शामिल है। प्रेस नोट के अनुसार घटना में प्रयुक्त किए गए एक पीस्टल एक देशी कट्टा, 12जिंदा कारतुस भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।