औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली निर्देशानुसार विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिको का सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय चलने वाले वृहत कार्यक्रम के तहत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा नारायण मिशन स्कूल में आयोजित नागरिको का सशक्तिकरण विषय से सम्बन्धित जागरूकता सेमिनार जिसका प्रसारण यू-टयूब पर लाइव किया जा रहा था देखकर स्वयं भी कार्यक्रम में पहुॅचकर बच्चों के साथ स्वयं को जोड़ते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप देश के भविष्य हैं, अगर जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपको जागरूक करने में सफल होता है तो न सिर्फ आप जागरूक होंगें बल्कि आपके माध्यम से पुरा समाज, और देश जागरूक होगा। साथ ही सचिव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके लिए कानून में कई विशेष प्रावधान किये गये हैं, जिनमें पोक्सो एक महत्वपूर्ण अधिनियम है इसलिए आप न सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें बल्कि समाज को जागरूक करने के प्रति भी अपना कर्तव्य का निर्वहन करें। संविधान ने आपको अधिकार दिया है तो आपको कर्तव्य का भी निर्वह्न करना है जिसमें विधिक रूप से सशक्त होने लिए और सशक्तिकरण के उपरान्त आपके माध्यम से लोगो तक पहुंचे इसलिए मैं आज यहां उपस्थित हुआ हूँ और इस सम्बन्ध में आपके जिज्ञासा में कोई भी प्रश्न आता है तो उसका निदान करने का प्रयास किया जा सके और जितना संभव हो आपको विधिक रूप से सशक्त आपलोगो कर सके। कार्यक्रम का संचालन अभिनन्दन कुमार रिटेनर एवं कोर सदस्य द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह, पैनल अधिक्ता श्री संतोष कुमार, अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह, देवकान्त कुमार, ने भी बच्चों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया। कार्यक्रम का स्वागत विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री विरेन्द्र कुमार सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री ए0के0सिन्हा के द्वारा दिया गया जिसमें विद्यालय के सैकड़ो बच्चों की उपस्थिति तथा पुरे अनुशासनिक वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा नागरिकों का सशक्तिकरण के तहत उपरोक्त के अतिरिक्त आज भी जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कई जागरूकता सेमीनार से सम्बनिधत कार्यक्रम किया गया जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम अनुग्रह कन्या इण्टर स्कूल तथा किशोरी कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित सशक्तिकरण कार्यक्रम में अभिनन्दन कुमार रिटेनर अधिवक्ता, कार्यक्रम समन्वयक निरंजय कुमार तथा मो0 निजामुद्ीन , सतीश कुमार स्नेही, पैनल अधिवक्ता देवकान्त कुमार अधिवक्ता के साथ-साथ विधि छात्रा रितु चैधरी, वंदना तथा प्रिया कुमारी का सहयोग से काफी संख्या में उपस्थित छात्राओं को विधिक रूप से जागरूक किया गया।इस अवसर पर पारा विधिक स्वयं सेवक उत्तम देवी उपस्थित रही