तजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी आज जायेगें उत्तराखंड, केदारनाथ और बद्रीनाथ में पुजा अर्चना करेंगे, पीएम बनने के बाद पांच बार जा चुके हैं केदारनाथ

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे साथ ही यहां 3400 करोड़ से अधिक की अति महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अभी तक पांच बार केदारनाथ जा चुके हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वो 3 मई 2017 को केदारनाथ गए थे। प्रधानमंत्री मोदी देहरादून से केदारनाथ जाएंगे और, 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे।शिलान्यास
नई दिल्लीएक मिनट पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह देहरादून पहुंच चुके हैं। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां से सेना के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। पूजा-अर्चना करने के बाद यहां 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पांच बार केदारनाथ जा चुके हैं। पीएम 5 साल बाद केदारनाथ पहुंचेंगे। इससे पहले वे 3 मई 2017 को केदारनाथ गए थे।

केदारनाथ में रोप-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। फिर वे 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है, रोपवे बनने के बाद यह यात्रा 30 मिनट में पूरी हो सकेगी। रोपवे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वो मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी करीब 11 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे, यहां बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्तूबर वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो रहे हैं। अब तक पांच बार केदारनाथ जा चुके हैं प्रधानमंत्री
बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह छठी केदरनाथ यात्रा है। पहली बार वे 3 मई 2017 को केदारनाथ धाम गए थे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा की, साथ ही कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। 7 नवंबर 2018 को दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे।इसके बाद वे 18 मई 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक गुफा में ध्यान भी लगाया था। प्रधानमंत्री मोदी की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 5 नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *