जहानाबाद, संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
16 अक्टूबर को जहानाबाद जिले में बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक जहानाबाद जिले के संघ के जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी के अध्यक्षता में मीना कुमारी महामंत्री बिहार ,रबिंद्र कुमार सिंह राज्य उपाध्यक्ष ,नीलम कुमारी राज्य कमेटी सदस्य , शोभा कुमारी अरवल राज्य कमेटी सदस्य ,रबिंद्र सिंह अरवल राज्य कमेटी के उपस्थिति में साक्षरता भवन संतोष श्रीवास्तव जी के भवन के प्रांगण में किया गया।संचालन जिला मंत्री मंटू कुमारी ने किया ।सभी उपस्थित लीडरों ने संघ के मजबूती पर जोर देते हुए सरकार के नीति का कड़ा विरोध किया वक्ताओं ने कहा कि सरकार सेविकाओं के साथ हकमारी कर रही है आज महंगाई के जमाने मे इतना कम मानदेय पर काम करवाना सरकार के विफलता का परिचायक है सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटा जाना हम सेविका सहायिका के साथ गहरा मजाक है जिसको हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे । 9

अक्टूबर को राज्य कमेटी की बैठक सीटू कार्यालय जमाल रोड पटना में अन्य संगठन के लीडर ने आम निर्णय लिया की पूरे बिहार की सेविका सहायिका एक मंच परआकर सरकार से अपनी मांगों को लेकर कठोर आंदोलन करेगी । संघर्ष के बल पर अपना अधिकार लेकर रहेगी ।जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि 12 नवंबर 2022 को जहानाबाद जिले का जिला सम्मेलन काको प्रखंड में समुदाय भवन सूर्य मंदिर के पास 11 बजे से होगी जिसमें सभी सेविका सहाइका के साथ साथ अभिभावक भी उपस्थित होंगे ।मौके पर अमृता कुमारी ,रेखा कुमारी ,दिनेश प्रसाद ,पूनम कुमारी प्रखंड अध्यक्ष काको , टुनी देवी ,नीतू कुमारी ,ललिता कुमारी , किरण देवी ,सहायिका गीता देवी सहित सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थी । साथ साथ जहाना बाद जिला कमेटी की बैठक 18 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में होगी ।