आलोक कुमार संपादक एवं निदेशक , खबर सुप्रभात
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव पहुंच कर उनके शुभचिंतकों एवं समर्थकों ने दिवंगत आत्मा को नमन कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को तीन बजे किया जाएगा और इसके लिए रथ भी तैयार हो गया है । जानकारी के अनुसार रथ पर उनके भाई शिवपाल यादव एवं पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सवार होंगे और शव यात्रा का नम आंखों से नेतृत्व करेंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम

सिंह यादव उत्तर प्रदेश के अलावे राष्ट्रीय राजनीति में दशकों तक छाये रहे और देश के राजनीति में न केवल अपना पहचान बनाये बल्कि राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित भी करते रहे। आज वैसे शख्शियत को देश को दिया है जिसकी भरपाई नियर भविष्य में नहीं किया जा सकता है।