संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “ए” कंपनी भालुवाहि के सहायक कमांडेंट श्री रवि कुमार को आसूचना द्वारा गुप्त सूचना मिली थी, की छकरबंधा उत्तर सब जोन का हार्डकोर सक्रिय नक्सली जोनल कमांडर जुगल सव उर्फ जिमिदारी उर्फ कैलाश साव बनबिसनपुर गाव में किसी से मिलने के लिए आया हुआ है, इसकी सूचना मिलते ही 29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट रवि कुमार ने स्पेशल जवानो ,ओर ढिबरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दल बल के साथ बनबिसनपुर गाव को चारों तरफ से घेर लिया । फ़ोर्स पार्टी की घेरने की खबर पाते ही जोनल कमांडर जुगल साव उर्फ कैलाश वनबिसनपुर नहर की तरफ से जंगल की तरफ भागने लगा, इसको भागते देखकर जवानों ने जोनल कमांडर का पीछा किया और काफी दौराने के बाद जुगल साव को जवानों ने पकड़ लिया । जोनल कमांडर गांव छुछिया ,थाना – ढिबरा जिला औरंगाबाद का रहने वाला है, ओर शिर्ष नेता संदीप यादव की मौत के बाद छकरबंधा उतरी सब जोन का जोनल कमांडर का चार्ज लिया हुआ था। इस नक्सली से संगठन काफी मजबूत बना हुआ था, ओर काफी बरसों से पुलिस ,फ़ोर्स खोज रही थी, एरिया में इस नक्सल से जनता के बीच काफी भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। इस नक्सली के द्वारा जनता के बीच से नक्सल भर्ती प्रक्रिया, संगठन को मजबूत करने का जिम्मेदारी ओर एरिया में पोस्टर चिपकाने का भी कार्यभार सोपा गया था। जोनल कमांडर जुगल के द्वारा वर्ष 2019 में सनडॉ पुल निर्माण में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना और काम को बाधा पहुचाना, 2020 में सोंदहा मिडिल स्कूल को lED से ब्लास्ट करना, 2015 में बरंडा मोड़ ,बालूगंज ढिबरा थाना के पास I E D से ब्लास्ट करना जिसमे सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ओर 02 जवान शाहिद हो गए थे और थाना प्रभारी घायल हुए थे, 2019 में देव थाना के अंतर्गत सतनदिया जंगल मे पुलिस टीम पे फायरिंग और आई ई डी ब्लास्ट हुआ था जिसमे 04 पुलिस कर्मी शाहिद हुए थे, साल 2015, 2017, 2018 में मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखीय , लांगुराही जंगलों में सुरक्षाबलों को को निशाना बनाकर फायरिंग एवम आई ई डी ब्लास्ट में मुख्य रूप से सम्मिलित था । पूछ ताछ के दौरान जोनल कमान्डर जुगल सॉ के द्वारा जंगलो में नक्सलियो का रहन सहन , उनका भ्रमणशील इलाका , ठहरने का रूट , ट्रैनिंग की जगह , भर्ती की प्रक्रिया , हथियार एवम गोला बारूद का रख रखाव , सुरक्षबलों पे हमला करने से पहले योजना , इन सभी तथ्यों की जानकारी स्वीकार की गई है।