अम्बा, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में मध्य विद्यालय महशु में फर्जीवाड़ा एवं जारी घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। फर्जीवाड़ा और जारी घपला घोटाला के खेल में कौन कौन लोग शामिल हैं और कितना फर्जीवाड़ा और घपला घोटाला अभी तक किया गया यह तो उच्चस्तरीय जांच से ही पुरे मामले का उद्भेदन हो सकेगा। लेकिन अभी तक खबर सुप्रभात को जो जानकारी मिली है उसमें घपला घोटाला का स्पष्ट रुप से खेल होने का सनसनीखेज मामला उजागर हो

उच्चस्तरीय जांच से ही संभव है अन्यथा स्थानीय जांच से पुरे मामले का लिपापोती होने के संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। चुके घपला घोटाला के खेल में कई लोगों को शामिल होने का प्रबल संभावना प्रतित हो रहा है।इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद गुप्ता द्वारा विद्यालय के सचिव को दिनांक 14.9.022 को पत्र लिखकर सुचित किया गया है कि विद्यालय के सहायक शिक्षक भागवती शरण सिंह द्वारा सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसा का निकासी कर लिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सचिव को लिखे गए पत्र में यह उल्लेख नहीं है कि फर्जीवाड़ा कर कितना का घपला घोटाला किया गया है। जब निज सूत्रों से अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सचिव को लिखे गए पत्र का प्रति खबर सुप्रभात के वाट्सएप नवम्बर पर उपलब्ध कराया गया तो तत्काल इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाक्टर यदुवंश यादव ने बताये की अभी मैं मदनपुर में हूं चुके जिलाधिकारी का कार्यक्रम है और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदनपुर के भी प्रभार में हैं। जब खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत के बाद विद्यालय में सहायक शिक्षक भगवती शरण सिंह से संपर्क किया और उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने स्पष्ट और दो टूक में बताये की मैं किसी का भी हस्ताक्षर नहीं किया है और नहीं करवाया है। जब विद्यालय के सचिव से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताये की मैं औरंगाबाद में रहता हूं और उन्होंने अपना एक विडियो बाइट खबर सुप्रभात को जारी करते हुए वाट्सएप पर उपलब्ध कराया लेकिन कुछ ही समय में विडियो बाइट को डिलीट कर दिया गया। जब विडियो

वाइट डिलीट करने का वजह जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी नहीं बोले और मोबाइल काट दिए। इससे स्पष्ट संकेत है कि विद्यालय के राशि में कुछ न कुछ घपला घोटाला का खेल हुआ है और इसमें कई लोगों का सांठ गांठ हो सकता है जो उच्चस्तरीय जांच से ही मामले का उजागर होगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद गुप्ता से मिलने का प्रयास किया गया तो विद्यालय का कार्यालय बंद था और वे संभवतः वगैर सूचना के विद्यालय से गायब थे

इस संबंध में सहायक शिक्षक भगवती शरण सिंह ने बताये की आज विद्यालय के प्रभार में मैं हूं।