औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
औरंगाबाद के एडिजे पन्द्रह अमित कुमार सिंह ने नगर थाना कांड संख्या 471/22 में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए वाद दैनिकी और पेन ड्राइव अभी तक आदेश के बावजूद अप्राप्त रहने के कारण आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद के माध्यम से नगर थाना प्रभारी को शौकोज किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायालय ने आदेश में कहा है कि आपके गैरजिम्मेदाराना रवैया के कारण कार्यवाही लंम्बीत है थाना प्रभारी 20/09/22 को संदेह उपस्थित होकर वाद दैनिकी,पेन ड्राइव और शोकोज का स्पष्टीकरण न्यायालय में समर्पित करे कि 08/09/22 को दुरभाषा द्वारा मांग की गई थी तो किन परिस्थितियों में न्यायालय के आदेश का अवहेलना हुआ है