अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
प्रखंड कृषि कार्यालय कुटुम्बा में आस्मिक बिज बिरतन में पूरे जिले में रहा प्रथम बीज की ओचक निरीक्षण जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के द्वारा किया गया जहां किसानों को मुफ्त बीज का बितरण किया जा रहा था बीज की उपलब्धता कुटुम्बा प्रखण्ड में सरशो 5 कविंटल में पूरा 5 कविंटल का वितरण किया गया , मक्का का आवंटन 100 कविंटल में 90 कविंटल का बितरण किया गया है प्रखण्ड के कृषि समन्वयक परशुराम पासवान ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर तक पूर्णतः सारे आकस्मिक बीजो का बितरण शून्य कर दिया जाय गा मटर 5 कविंटल में पूरा 5 कविंटल का बितरण कर दिया गया है जिला कृषि पदाधिकारी का सख्त निर्देश है कि दिनांक 14 सितंबर तक हर हाल में पूरा बीज का बितरण किया जाना चाहिए साथ ही साथ किसान सलाहकार और कृषि समन्वयको को निर्देश दिया गया कि किसानों के खेत पर जा कर आकस्मिक फसल लगवाने संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाय