गाजियाबाद से निर्मल शर्मा का आलेख
_आजकल भारत के विभिन्न राज्यों में आमजन,दबे-कुचले,जातिवादी और धार्मिक वैमनस्यता के खिलाफ एकजुट होने की प्रेरणा देनेवाले_,*_हर भारतीय को समानता,शिक्षा और स्वतंत्रता पूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करने वाले और भारतीय संविधान के प्रमुख रचयिता भारतीय संविधान बनाने में अपना अप्रतिम सहयोग देने वाले बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,अपनी सत्य और अहिंसा की प्रतिबद्धता के बल पर कथित कभी सूर्य अस्त न होने वाले ब्रिटिश एम्पायर को घुटनों के बल ला खड़े करने वाले,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दिए गए परम् पूजनीय शब्द बापू के नाम से दुनिया भर में भारत का नाम रौशन करने वाले गांधी जी और वैश्विक तौर पर आमजन,मजदूरों और किसानों के निर्विवाद हितचिंतक सोवियत संघ सहित लगभग आधी दुनिया के लोगों को अपने इंसानियत भरे विचारों से प्रभावित और अनुप्राणित करनेवाले ब्लादीमीर ईल्यिच उल्यानोव लेनिन जैसे कालजयी महापुरुषों की मूर्तियों के साथ कुछ बहुत ही निकृष्ट और मानवताविरोधी सोच के दरिंदों द्वारा अक्षम्य अभद्रता और अश्लील पूर्ण हरकतें की जा रहीं हैं !_*
*_गांधीजी को खाकी नेकर और सफेद शर्ट पहने मूर्तियां स्थापित की गईं !_*
____________
_अभी हाल ही में बदायूं जिले के कुंवरगांव, दुगरैया स्थित गांव में_ *_कुछ असामाजिक और विकृत मानसिकता के रोगी दरिंदों द्वारा घनी और अंधेरी रात में पहले तो डाक्टर भीमराव अंबेडकर की स्थापित मूर्ति को तोड़ा गया और उसकी जगह वहां डॉक्टर आंबेडकर की नीले रंग वाली मूर्ति की जगह भगवा रंग की मूर्ति लगा दी गई !_* _पिछले कुछ वर्षों के समयांतराल में अंबेडकर की मूर्तियां देश में दर्जनों जगह तोड़ीं गईं,कहीं -कहीं उन पर कालिख तक भी पोती गई ! इससे भी भयावह माजरा हरियाणा राज्य के पलवल जिले के होडल नामक जगह के एक गांव सौंध स्थित चमन कुंड मंदिर पर स्थापित डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की गर्दन तोड़ कर उनके सिर को ही गायब करने का कुकर्म किया गया ! कई जगहों पर अंबेडकर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरागत ड्रेस खाकी नेकर और सफेद शर्ट पहने मूर्तियां भी स्थापित की गईं !_
_इसी प्रकार इस देश तथा सारी दुनिया भर में अहिंसा के पुजारी समझे जाने वाले परम् श्रद्धेय बापू की मूर्तियों को भी अपमानित और क्षत-विक्षत किया गया !_ *_कई जगहों पर गांधी जी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरागत ड्रेस खाकी नेकर और सफेद शर्ट पहने मूर्तियां भी स्थापित की गईं ! भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे काला और शर्मनाक दिन वह था जब फासिस्ट विचारधारा की प्रबल समर्थक हिंदू महासभा की एक नरपिशाचिनी कथित नेता पूजा शकुन पांडे नाम के एक दरिंदी औरत बापू की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर में बापू के एक पुतले पर, जिसके अंदर सुनियोजित तरीके से पहले से ही खून के रंग के पानी से भरे कुछ गुब्बारों को छिपा दिया गया था,पर कई गुंडों और मवालियों के एक समूह के सामने इसी फासिस्ट विचारधारा की प्रबल समर्थक हिंदू महासभा की इस नरपिशाचिनी कथित नेता पूजा शकुन पांडे नाम की इस दरिंदी औरत ने एक एयर पिस्टल से गोली मारकर गांधीजी की हत्या को पुनः दोहराने का एक अश्लीलता की इंतिहा करनेवाली घटना को अंजाम दिया !_*
*_हत्यारे और पागल नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन !_*
______________
_इस घटना में खून के रंग से मिलते-जुलते गुब्बारों के फूटने से रक्त बहने का भ्रम पैदा करने की विकृत सोच को दर्शाया गया !_ *_इस घटना को अंजाम देकर मानव दैत्य नाथूराम गोडसे द्वारा बापू की हत्या को दोहराकर नाथूराम गोडसे के कुकृत्य को महिमा मंडित करने का कुप्रयास किया गया !उसके बाद गांधी जी के पुतले में आग लगा दी गई ! इसी नरपिशाचिनी हिंदू महासभा की कथित नेता पूजा शकुन पांडे की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ तमाम फोटो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे हैं !_*
*_त्रिपुरा में सत्ता संभालते ही उत्पात और गुंडागर्दी शुरू !_*
____________
_उधर पूर्वोत्तर भारत में स्थित त्रिपुरा राज्य में मार्क्सवादी विचारधारा के बेहद शांत,सादगी के प्रतीक और सुव्यवस्थित शासन चलाने वाले वाले बेहद ईमानदार मुख्यमंत्री श्री माणिक सरकार,जो वर्ष 1998-2018तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे। वे मुख्यमंत्री के रूप में हर महीने मात्र 9200 रुपये वेतन पाते थे और इस पूरी राशि को अपनी कम्युनिस्ट पार्टी को समर्पित कर देते थे। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले उनके पास महज 1080 रुपये की नकदी थी और उनके बैंक खाते में केवल 9700 रुपये ही थे !_ *_ऐसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री को छल-बल और धार्मिक व जातीय वैमनस्यता फैलाकर अपदस्थ करके जब से बीजेपी के असामाजिक तत्व व गुंडे सत्ता में आए हैं,तभी से वहां के लोगों के शांतिपूर्ण जीवन में खलल डालना शुरू कर दिए हैं !_*
_सबसे पहले इन असामाजिक तत्वों और गुंडों द्वारा त्रिपुरा के बेलोनिया सब डिविजन में रूसी क्रांति के महानायक व्लादिमीर इल्यिच उल्यानोव लेनिन की मूर्ति को गिरा दिया गया ! !’_*_मूर्ति गिराते वक्त ये गुंडे कथित भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे ! समाचार पत्रों के अनुसार मूर्ति गिराते वक्त बुलडोजर ड्राइवर को इन्होंने खूब शराब पिलाकर उसे नशे में धुत्त कर दिया था ! ‘_*
*_आरएसएस के एक छुद्र प्रवक्ता ने महानायक लेनिन को आतंकवादी कहा !_*
__________
_बात यहीं तक नहीं रूकी बीजेपी के एक बड़बोला और छिछोरा नेता और राज्यसभा में सांसद बना बैठा सुब्रमण्यम स्वामी ने त्रिपुरा में महानायक लेनिन की मूर्ति गिराए जाने की शर्मनाक घटना पर एक बहुत ही फूहड़, अमर्यादित,असंसदीय और अश्लील टिप्पणी किया है कि_ *_‘लेनिन तो विदेशी है,एक प्रकार का आतंकवादी है। ऐसे व्यक्ति का हमारे देश में स्टेच्यू क्यों ? ‘_*
*_विश्वकुख्यात,नर संहारक जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर और इटली के फासिस्ट विचारधारा के क्रूर तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी के पदचिन्हों पर चलनेवाले,दुनिया के सबसे बड़े सुनियोजित आतंकवादी संगठन के एक टुच्चे छुटभैया नेता सुब्रमण्यम स्वामी जैसों को सर्वप्रथम अपने गिरेबान में झांककर,खूब सोच-समझकर इतिहास के सबसे दैदीप्यमान, ज्योतिपुंज,परम् ज्ञानी गौतम बुद्ध के बाद लगभग आधी दुनिया के आमजन,गरीबों,मजदूरों, किसानों,कर्मचारियों,महिलाओं आदि के जीवन को शोषण रहित बनाने के अपने मानवीय, क्रांतिकारी,न्यायोचित,यथार्थवादी,सत्यपरक विचारों से प्रभावित करनेवाले उस महामानव ब्लादीमीर ईल्यिच उल्यानोव लेनिन के बारे में सोच-समझकर उक्त वर्णित अपने छिछोरे बयान देने चाहिए थे !_*
*_मानसिक रूप से विकलांग लोगों को सबसे पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए !_*
_______________
_राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे मानसिक तौर पर विकृत सोच के संगठन जो हमेशा इंसानियत की हत्या करने की नीयत रखते हों,_ *_जिन्होंने बापू जैसे अहिंसा के पुजारी की हत्या की हो ! उसके बाद भी वे लगातार सच बोलने और लिखने वाले पत्रकारों की हत्या कर रहे हों ! तमाम मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हों !देश की रक्षा करनेवाले सैनिकों तक की सुनियोजित तौर पर बम ब्लास्ट कराके हत्या कर रहे हों ! देश भर में सुनियोजित तरीके से दंगे कराकर निरपराध हिन्दू- मुस्लिम- ईसाई समुदाय के लोगों,आदिवासियों,दलितों आदि समाजों के हजारों बेगुनाह लोगों की निर्मम हत्या करने वाले, हत्यारे ! मुस्लिम और दलित समुदाय की बहू-बेटियों से सरेआम,दिनदहाड़े बलात्कार करके उनकी जीभ काटने वाले,रीढ़ तोड़नेवाले,अंधेरी रात में उनके शव को जलाकर नष्ट करने वाले दरिंदों के संगठन का एक अदना सा बड़बोला प्रवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी जैसा टुच्चा व्यक्ति विश्व महानायक,गरीबों,मजदूरों,किसानों,आमजन का मुक्तिदाता ब्लादीमीर ईल्यिच उल्यानोव लेनिन को एक विदेशी और एक आतंकवादी कहने की हिमाकत कैसे कर देता है ?_*
*_आखिर एडोल्फ हिटलर जैसे नरपिशाचों की मूर्तियां क्यों नहीं लगतीं ?_*
_________
_आखिर ब्लादीमीर ईल्यिच उल्यानोव लेनिन ने ऐसे सुकर्म किए हैं कि उनकी दुनिया भर में आमजन,आवाम द्वारा मूर्तियां लगाई गई हैं,_ *_यक्षप्रश्न है कि आखिर जर्मनी के नरपिशाच तानाशाह जिसने 1500000 अबोध बच्चों सहित 6000000 यहूदियों को गैस चैंबर में डालकर दमघोंटकर मार दिया,इसके अलावा द्वितीय विश्व युद्ध में कई करोड़ लोगों को मौत के घाट उतारने वाले एडोल्फ हिटलर,हिरोशिमा और नागासाकी पर एटम बम गिराकर मिनटों में लाखों लोगों को मौत के मुंह में धकेल देनेवाले राक्षस अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमन की दुनिया में महात्मागांधी, महानायक लेनिन और मानवता के मसीहा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जैसे मूर्तियां क्यों नहीं लगाईं गईं हैं ?_*
*_इंसानियत और विश्व कल्याण की सोचवालों की ही दुनिया भर में मूर्तियां लगतीं हैं !_*
____________
_जाहिर सी बात है कि_ *_चाहे दुनिया को सत्य,अहिंसा,तर्कशीलता आदि इंसानियत के पाठ पढ़ाने वाले सुप्रसिद्ध महामानव गौतमबुद्ध हों या दुनिया के महानतम् सम्राटों में सबसे श्रेष्ठ, मानवीय विचारधारा के प्रबलतम् समर्थक सम्राट अशोक हों या दुनिया के आमजन,गरीबों,मजदूरों किसानों आदि को मानवीय जीवन जीने की प्रेरणा देनेवाले महामनीषी कार्ल मार्क्स हों या महामनीषी कार्ल मार्क्स के सिद्धांतों को अमली जामा पहनाने वाले मानवीय सभ्यता को अक्षुण्ण रखने के लिए तत्कालीन सोवियत संघ के महान निर्माता,महामानव ब्लादीमीर ईल्यिच उल्यानोव लेनिन हों ! या दुनिया को अमन और शांति तथा अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापू हों या भारतीय उपमहाद्वीप में गरीबों,दलितों,जंगलपुत्र आदिवासियों और अन्य सभी कमजोर तबकों को मनुष्य जीवन जीने की कामना से अभिभूत बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर हों ! ऐसे महामानव,महाविभूतियों की ही मूर्तियां आम लोगों द्वारा स्थापित की जाती रहीं हैं !_*
*_हिटलर जैसे नरसंहारक तानाशाह इतिहास के सबसे बदबूदार जगह सड़ रहा है !_*
_____________
*_इस दुनिया में नरपिशाच एडोल्फ हिटलर,बेनिटो मुसोलिनी,हैरी एस ट्रूमन, नरपिशाच पुष्यमित्र शुंग,चंगेज खान,तैमूर लंग, नादिर शाह,अब्दाली जैसे नरसंहारकों की दुनिया में कहीं भी मूर्ति नहीं है ! वे आज इतिहास के सबसे बदबूदार,बजबजाते, दुर्गंधयुक्त कोने में सड़ रहे हैं वैसे ही भारत के वर्तमान क्रूर,हिंसक, आतताई,असहिष्णु ,वहशी,विलासी, आमजनविरोधी,चंदपूंजीपतियों के हितरक्षक कर्णधारों की भी इनके सत्ता से अपदस्थ होते ही उक्त वर्णित गति होनेवाली है ! यह बहुत ही कटुसत्य है कि इतिहास बार-बार स्वयं को दोहराता है !_*
*_इतिहास बार-बार अपने को दोहराता है !_*
____________
_याद रखिए_ *_बामियान, अफगानिस्तान में गौतम बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति अफगानिस्तान के तालिबान आंतकियों द्वारा तोड़ दिए जाने से महामानव महात्मा गौतम बुद्ध की गरिमा को कतई ठेस नहीं पहुंची,अपितु तालिबान आंतकियों की छिछोरी सोच और अल्प बुद्धि की दुनिया भर में और भयावह तरीके से घोर भर्त्सना हुई ! इसी प्रकार आजकल पूरे भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे खूंख्वार आतंकवादी संगठन की शह पर महामानव ब्लादीमीर ईल्यिच उल्यानोव लेनिन, अहिंसा के पुजारी बापू और आमजन के मसीहा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति भंजन से इन उक्त वर्णित महापुरुषों का कतई मानमर्दन नहीं हुआ,अपितु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपाइयों जैसे भ्रष्ट और निकम्मे और मानसिक विकृतियों के शिकार नरपिशाचों की मानसिक दिवालियापन का ही भरपूर प्रदर्शन हुआ और हो रहा है !_*
