नई दिल्ली , संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
बंगलादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना 5- से 8 सितंबर तक भारत के दौरे पर आ रही हैं। वे इस दौरान भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी से भी मुलाकात करेंगी तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक होने का भी जानकारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख हसीना चादर पोशी के लिए अजमेर शरीफ भी जा सकतीं हैं। बंगलादेश के प्रधानमंत्री को भारत दौरे को लेकर देश के राजनैतिक गलियारों में चर्चा तेजी से हो रहा है तथा सभी अपने अपने नजरिए से चर्चा कर रहे हैं।