अम्बा (औरंगाबाद)खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ग्रामीण ( झोलाछाप) डाक्टरों का भरमार है। ऐसे डाक्टरों के पास कितना योग्यता है इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं है लेकिन ऐसे डाक्टर साहब योखीम भरे इलाज करने से बाज नहीं आते हैं और इस जद में खास कर गरीब तबके का मरीज पैसा के अभाव में कराने के लिए बेवश और लचार हो रहे हैं जहां जम कर आर्थिक शोषण का सीकार हो रहे हैं तथा अपने जान को भी खतरे में डाल रहे हैं

जानकारी के अनुसार ऐसे डाक्टरों द्वारा निम्न गुणवत्ता वाला दवाई भी रोगीयों को दिया जा रहा है जिससे डाक्टरों को मोटी कमाई तो हो रहा है लेकिन रोगीयों के साथ धोखाधड़ी और आर्थिक दोहन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे डाक्टरों का भरमार है और इनके डिस्पेंसरी अथवा क्लिनिकों में न तो कोई सुबिधा उपलब्ध है और नहीं ब्यवस्था। लेकिन सरकार और प्रशासन ऐसे डाक्टरों के विरुद्ध कोई कारगर एवं कठोर कार्रवाई नहीं कर पा रही है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को काफी परेशानी हो रहा है। चुके ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में ताला लगा रहता है और सरकारी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों का अनुपस्थित रहना झोलाछाप डाक्टरों के लिए जहां बरदान साबित हो रहा है वहीं गरीब मरीजों को अभिषाप साबित हो रहा है।