रांची से सुनील सिंह का रिपोर्ट
झारखंड के राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में हर घर तिरंगा मुहिम के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा लगाने के क्रम मे करेंट के चपेटे में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों का मौत होने की खबर है। बता दें कि

कांके थाना क्षेत्र के केडिया गांव में विनीत झा हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा लगा रहे थे कि घर के पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार से झंडा के हरा बांस तार से टकरा गया और इस कारण विनीत

झा करेंट के चपेट में आ गए। इन्हें छुड़ाने गई मम्मी आरती झा एवं बहन पूजा झा भी करेंट के चपेट में आ गए। आनन फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति काटा गया और तीनों को रीम्स अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां डाक्टरों ने तिनों को मृत घोषित कर दिया।